Truecaller का गार्जियंस ऐप हुआ लांच, ऐप से महिलाओं को सुरक्षा, जाने पूरी डिटेल
ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपना नया गार्जियंस (Guardians) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कॉलर आईडी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल से यूजर्स इमरजेंसी के वक्त अपनी लोकेशन अपने परिवारवालों को भेज पाएंगे। यानी ये मुश्किल वक्त में आपकी सुरक्षा का काम करेगा। ऐप को खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
गार्जियन्स ऐप के फीचर्स:-
- गार्जियंस ऐप पर आप हमेशा ऑलवेज शेयर लोकेशन ऑप्शन को ऑन रख पाएंगे। इसमें रेंडम ऑप्शन सिलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इमरजेंसी आने पर भी लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन है।
- आपके फोन की लोकेशन के साथ बैटरी और नेटवर्क का स्टेटेस भी आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट को मिलता है। कंपनी इसमें इमरजेंसी की जगह पर लोकल अथॉरिटी को अलर्ट करने के फीचर भी लाएगी।
- यूजर ट्रूकॉलर आईडी की मदद से भी गार्जियंस ऐप में लॉगइन कर सकता है। या फिर फोन नंबर वेरिफिकेशन से भी लॉगइन किया जा सकता है। कंपनी के नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर ओटीपी मिलता है।
- ऐप यूज करने के लिए आपको लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स की परमिशन देनी होगी। इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है। गार्जियंस लिस्ट में आप कई लोगों को रख सकते हैं। इन सभी के पास आपकी इमरजेंसी डिटेल पहुंचेगी।