तृणमूल के निलंबित नेता मुकुल रॉय ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस केनई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता और सांसद मुकुल रॉय ने बुधवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को सौंपा। मुकुल रॉय के इस्तीफे से जुड़ी यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह भी किया है।

आधी रात में पीएम मोदी ने देश में लगाई थी आग, लोग थे अंजान लेकिन जब खुलासा हुआ तो…

हालांकि अभी उन्होंने इस मामले में कुछ भी स्पष्ट बोलने से मना कर दिया है। वहीं खबरों के मुताबिक रॉय बाद में मीडिया के सामने पार्टी छोड़ने के कारणों को स्पष्ट करेंगे। गौरतलब है कि मुकुल रॉय पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं।

LIVE TV