आधी रात में पीएम मोदी ने देश में लगाई थी आग, लोग थे अंजान लेकिन जब खुलासा हुआ तो…

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुलवडोदरा। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे ही गुजरात राजनीतिक अखाड़े में तब्दील होता जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन भी पीएम मोदी को अपने निशाने पर रखा लेकिन यहां राहुल गांधी के अंदाज कुछ बदले बदले से नजर आए। राहुल गांधी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अचानक 8 नवंबर की रात को पता नहीं क्या हो गया और वे टीपी पर आकर कहते हैं कि दोस्तों मैं आपका प्रधानमंत्री हूं…500 और 1000 के नोट को रद्दी में बदल रहा हूं…हाहाहाहाहा।

पुलिस ने किया ‘किला’ फतह, ‘हनी’ ने उड़ा दिए बाबा के होश, उगल दिए बड़े राज  

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेने से पहेल से भी नहीं पूछा। क्योंकि उन्हें नहीं पता कि इन नोटों से होता क्या है। शायद वह किसी किसान के घर गए होते तो उन्हें पता चलता वे लोग बीज खरीदने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं यूज करते हैं, उन्हें जो भी काम करना होता है कैश से ही करते हैं या अगर किसी मजदूर के पास गए होते तो वह बताता कि मोदी जी मनरेगा में हमें चेक से नहीं कैश से ही पैसा मिलता है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी कर देश के सबसे बड़े चोरों का पैसा तो सफेद धन में बदलवा लिया लेकिन जो लोग घंटो लाइनों में लगे रहे उन्हें ही सबसे बड़ा चोर बता डाला। लोग नोटबंदी के दर्द से उबर भी नहीं पाए थे कि केंद्र की मोदी सरकार ने जीएसटी जैसा एक और बड़ा दर्द देश को दे दिया।

‘शाह-जादे’ के चार्टर्ड अकाउंटेंट बने केंद्रीय मंत्री, भाजपा ने खो दिया आधार

मोदी का यह फैसला छोटे दुकानदार और छोटे व्यापारियों को तिल तिल कर मारने वाला था। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनसे अपील भी की कि जीएसटी धीरे धीरे ही देश में लाना चाहिए लेकिन उन्होंने एकाएक रात 12 बजे इसके लागू होने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। एक ओर जहां पीएम मोदी के इस फैसले से देश भर में आग लगी हुई थी वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी का खुलासा सामने आ गया। 2014 में जैसे ही सरकार बदली ठीक उसके बाद ही शाह जी की 50 हजार की कंपनी 80 करोड़ में बदल गई। राहुल गांधी की इन बातों पर लोग जमकर तालियां भी बजा रहे थे।

LIVE TV