घूमिए एक ‘बिजनेस टाइकून’ की तरह, वो भी सिर्फ 5000 रुपए में!

प्राइवेट जेटनई दिल्ली। घूमने के शौकीन तो मौज मस्ती के लिए समय निकाल ही लेते हैं। जाना कहीं भी हो, सफर किसी से करना हो मतलब सिर्फ घूमने से होता है। ट्रेन, बस या प्लाइट हो फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर आपको पता चले कि आप एक घूमिए वो भी एक ‘बिजनेस टाइकून’ की तरह एक प्राइवेट जेट में, सिर्फ 5000 रुपए में। यकीं नहीं हुआ होगा पढ़कर। लेकिन ये एक दम सच है। मुंबई की एक स्टार्टअप यह मौका दे रही है।

आम लोग भी अमीरों की तरह कुछ देर ही सही पर ‘जी’ सकें इसके लिए मुंबई के एक प्राइवेट जेट एग्रीगेशन स्टार्टअप Bookmycharters ने कॉन्सेप्ट शुरू किया है। इसके तहत क्लाइंट इन- रूट (रास्ते में पड़ने वाली जगह) पर खाली जेट में बैठाकर दूसरे यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगा।

प्राइवेट जेट बिजनेस में जेट किराए पर लेने वाले क्लाइंट को आमतौर पर जेट की पार्किंग वाली जगह से अपने पिक अप (जहां से उसे जेट पर बैठना है) वाली जगह तक का भी किराया देना पड़ता है। फेरी फ्लाइट कॉन्सेप्ट क्लाइंट्स के लिए टू-वे पेमेंट की कॉस्ट को खत्म कर देता है।

यह भी पढ़ें : गूगल ने की हत्या के आरोपी छात्र की रक्षा, जज ने किया बरी

फेरी फ्लाइट में क्लाइंट दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रेवल करने के ऑप्शन को चुन सकता है। इसमें दूसरे यात्रियों को क्लाइंट की तरफ से तय किया जाने वाला किराया देना होता है।

Bookmycharters के को-फाउंडर सचित वाधवा का कहना है, ‘आमतौर पर दौलतमंद लोग ही प्राइवेट जेट में सफर करते हैं, लेकिन हमने फेरी फ्लाइट्स के जरिए प्राइवेट जेट को आम लोगों तक पहुंचाकर पूरे सेगमेंट को कमोडिटाइज्ड कर दिया है।’

ऐसे काम करता है यह कॉन्सेप्ट

मान लीजिए मुंबई में किसी क्लाइंट को लॉस एंजिलस जाने के लिए प्राइवेट जेट की जरूरत है। मुंबई एयरपोर्ट में पार्किंग की जगह न होने के कारण आमतौर पर प्राइवेट जेट अहमदाबाद में पार्क किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : सबकुछ वश में करने वाले रावण के ये सात सपने रह गए अधूरे

फेरी फ्लाइट कॉन्सेप्ट यही काम करता है। अहमदाबाद से मुंबई प्राइवेट जेट को खाली ले जाने की बजाय पैसेंजर्स को इसकी सीटें 80 फीसदी डिस्काउंट में ऑफर की जाती हैं।

क्लाइंट तय कर सकते हैं खाली सीट की कीमत

वाधवा ने बताया, ‘हाल में यंगस्टर्स के एक ग्रुप ने कोल्हापुर से गोवा तक का सफर प्राइवेट जेट में पूरा किया। इसमें हर सीट की कॉस्ट 5,000 रुपये पड़ी।’

एम्प्टी लेग फ्लाइट्स के नाम से भी फेरी फ्लाइट्स को जाना जाता है। अगर दिल्ली का कोई क्लाइंट चार्टर बुक करता है और जेट की पार्किंग मुंबई में है तो मुंबई से दिल्ली आने की कॉस्ट क्लाइंट को ही देनी पड़ती है।

सचित ने बताया, ‘क्लाइंट्स अक्सर हमसे यह पूछते हैं कि जब उन्होंने दिल्ली से प्राइवेट जेट बुक किया है तो उन्हें मुंबई से दिल्ली आने का किराया क्यों देना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए हम सेल योर एम्प्टी फ्लाइट्स का विकल्प लाए हैं।’

फेरी फ्लाइट्स से प्राइवेट जेट क्लाइंट्स का खर्चा करीब का 40 फीसदी तक बच सकता है। क्लाइंट्स BookMyCharters द्वारा उपलब्ध कराए गए प्राइस बैंड से सीट की कीमत तय कर सकते हैं। वेबसाइट के प्रमोशंस सेक्शंस में खाली सीट उपलब्धा रहती है।

साभार : न्यूज 18

LIVE TV