ट्रांसन होल्डिंग्स ब्रांड आईटेल ने एयरटेल के साथ की पार्टनरशिप, उपभोक्ताओं को मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्ली। चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स ब्रांड आईटेल मोबाइल ने शुक्रवार को ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहले के अंतर्गत भारतीय एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, आईटेल के ए44, ए44 प्रो, आईटेल एस42 फोन क्रमश: 3,999 रुपये, 5,399 रुपये और 6,699 रुपये के कीफायती मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

एयरटेल

इसके साथ ही इन फोन को खरीदने पर एयरटेल की तरफ से 18,00 रुपये का कैशबैक कूपन भी मिलेगा।

ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने अपने बयान में कहा, “हम मुख्यत: वैल्यू एडीशन में विश्वास करते हैं और अपने उपयोगकर्ताओं व संभावित ग्राहकों को यह ऑफर देना चाहते हैं।”

कैशबैक कूपन का इस्तेमाल ‘माईएयरटेल’ एप के जरिए किया जा सकता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV