नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, बड़ी दुर्घटना टली

यह घटना उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास हुई। ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही थी।

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जब एक एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने के कुछ ही देर बाद अचानक दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग फेल होने की वजह से हुई इस घटना से नंदन कानन एक्सप्रेस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही थी, तभी ट्रेन के स्लीपर कोच (S4) की कपलिंग टूट गई। कोच के अलग होते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया और किसी भी गंभीर परिणाम को टाल दिया।

LIVE TV