Toyota Innova Crysta Touring Sport कम्पनी की वेबसाइट से हुई डिस्कन्टिन्यू, आईये जानते हैं क्यों हुआ ऐसा
Toyota Innova Crysta Touring Sport एमपीवी के स्पोर्टी वेरिएंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन्स के साथ दो वेरिएंट्स VX और ZX में उपलब्ध थी। इनोवा क्रिस्टा के टूरिंग स्पोर्ट मॉडल को साल 2017 में उतारा गया था।
Innova Crysta Touring Sport को 2 इंजन के साथ 4 वेरिएंट्स में उतारा गया था। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस मौजूद अवेलेबल हैं। टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में 2.7 लीटर पेट्रोल व 2.4 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया था।
वहीं बात की जाए Toyota Innova Crysta Touring Sport के इंजन ऑप्शंस के बारे में तो 2.4-लीटर का डीजल इंजन 150PS की मैक्सिमम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बात करें अगर 2.7-लीटर के पेट्रोल इंजन की तो ये 166PS की मैक्सिमम पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात करें ट्रांसमिशन की तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जाता है। मैनुअल गियरबॉक्स VX वेरिएंट में तो वहीं AT ट्रांसमिशन ZX वेरिएंट में मिलता है।
स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में Toyota Innova Crysta Touring Sport कहीं ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश है और इसका लुक भी काफी ज्यादा अग्रेसिव है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस एमपीवी को डिस्कन्टीन्यू करने की घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग को तैयार है जिसकी वजह से Touring Sport को डिस्कन्टीन्यू किया जा रहा है।