Tokyo Paralympics 2020: आज से पैरालंपिक का आगाज़, कम से कम इतने पदक जीतेगा भारत

टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब सभी देशवासियों को टोक्यो पैरालंपिक से काफ़ी उम्मीदें है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने यहाँ तक पहुँच कर ही ये साबित कर दिया है कि वे किसी चैंपियन से कम नहीं हैं। इस बार भारत को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें भी की जा रही है। बता दें कि पिछली बार रियो खेलों में हमने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, इस बार उम्मीदें इतिहास रचने की है। 

गौरतलब है कि इस बार पैरालंपिक खेलों में 54 खिलाड़ियों के दल से भी पहली बार दोहरे अंकों में पदक की उम्मीद की जा रही है। भारतीय पैरालंपिक समिति का मानना है कि इस बार पैरा खिलाड़ी कम से कम 10 पदक जीत सकते हैं। बता दें कि 54 खिलाड़ियों का ये विशाल दल पैरालंपिक में होने वाले खेलों में नौ खेलों में भारत का नेतृत्व करेगा। इस बार भारतीय टीम से ज़्यादा से ज़्यादा पदक जीतने की उम्मीदें यूँ ही नहीं की जा रही है। विश्व रैंकिंग में कम से कम चार भारतीय नंबर एक पर बने हुए हैं, जबकि छह खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा लगभग 10 खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल हैं।  

LIVE TV