Tokyo Olympic: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से उनकी sex लाइफ को लेकर पूछा गया सवाल, भड़के यूजर्स

Tokyo Olympic 2020 में देश के एकलौते गोल्ड मेडलिस्ट दिलाने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) की प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी हो गई है। जब से उन्होंने गोल्ड जीता है तब से ही हर जगह उनके इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। एक के बाद एक उनपर हर जगह सवालों की बौछार हो रही है। इसी बीच नीरज से इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा सवाल पूछा गया जो काफी वायरल हो रहा हैं।

Neeraj Chopra| पाकिस्तानी थ्रोअर के जेवलिन लेने पर विवाद, नीरज चोपड़ा बोले-  गंदा एजेंडा न बनाएं, Neeraj Chopra speaks on Pakistani Thrower Javelin Row  bad agenda no hate in Sports

दरअसल, हाल ही में रेडियो द्वारा लिया गया नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) के इंटरव्यू के वीडियो में नीरज काफी अनकम्फर्टेबल नजर आ रहे थे। इंटरव्यू में नीरज से ऐसा सवाल किया गया जिसका जवाब गोल्डन बॉय नहीं दे पाए और वो शर्म से पानी-पानी हो गए। एक जाने-माने डिजाइनर राजीव सेठी ने नीरज से इंटरव्यू में पूछा कि वह अपनी सेक्स लाइफ और ट्रेनिंग में बैलेंस कैसे रखते हैं? सेठी ने पहले नीरज को सुंदर बताया और फिर कहा कि देश के करोड़ों लोग पूछना चाहते हैं तो मैं भी पूछ लेता हूं कि ये जो आपकी एथलेटिक ट्रेनिंग है, आप उसका आपकी सेक्स लाइफ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं? साथ ही सेठी ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये बेहूदा प्रश्न है लेकिन इसके पीछे एक बहुत गंभीर सवाल है।

वहीं नीरज सवाल सुनकर असहज महसूस करने लगे। उनके पास कोई जवाब नहीं था और वो सॉरी सर, सॉरी सर करते रह गए। नीरज ने आगे कहा, ‘मैंने सॉरी बोल दिया है…अब आप इससे समझ ही सकते हैं।’ हालांकि इसके बाद भी सेठी रुके नहीं और उन्होंने फिर नीरज से फिर वही सवाल दोहराया। इस पर इंटरव्यू मॉडरेटर ने कहा कि नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं। फिर सेठी ने कहा कि मैं जानता था नीरज इसका जवाब नहीं देंगे। इसके बाद नीरज बोले- ‘प्लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन भर आया है।’

हालांकि गोल्डन बॉय(Neeraj Chopra) से यह सवाल पूछना सेठी को भारी पड़ गया। अपने चहेते एथलीट से अजीबोगरीब सवाल पूछने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘राजीव सेठी करण जौहर की तरह नीरज से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल पूछ रहे थे, लेकिन नीरज ने हार्दिक पांड्या की तरह उनके सवाल का जवाब ना देकर निराश कर दिया।’

LIVE TV