Tokyo Olympics 2020: भारत के बजरंग को मिली निराशा, सेमीफाइनल में हारे, पिता ने कही ये बात

टोक्यो ओलंपिक का शुक्रवार को 15वां दिन है। भारत के पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए। हालांकि, अभी कांस्य पदक की रेस में हैं। वह इस हार के बाद बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह ने कहा कि हमारी दुआएं बजरंग के साथ हैं, हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल था। हार-जीत चलती रहती है। बजरंग कल ब्रॉन्ज मेडल ज़रूर जीतेगा।

Image

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बजरंग पुनिया सेमीफाइनल नहीं जीत पाए तो भी हम आशा करते हैं कि वे कांस्य पदक के कल होने वाले मैच में जीतकर आगे बढ़ेंगे। मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी खिलाड़ियों का वापस आने पर सम्मान करेंगे। हम हरियाणा को खेलों का हब बनाएंगे।

बता दें कि पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे। दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए। बजरंग अब 7-1 से पीछे थे। बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी पलों में बजरंग ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए। बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे। आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया। इसी के साथ बजरंग की हार निश्चित हो गई।

LIVE TV