Tokyo Olympics: हार से निराश पड़ोसियों ने हॉकी प्‍लेयर के परिजनों को दी जातिसूचक गालियां

टोक्यो ओलम्पिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को जातिसूचक गालियां दी जा रही हैं। वंदना कटारिया के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि करते हुए हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफइनल में प्रवेश कर के इतिहास रचा था। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा। भले ही इस हार के बाद गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए देश की जनता निराश हुई हो, फिर भी महिला टीम के साहस को सभी ने सलाम किया है। इसी बीच उत्तराखंड में वंदना कटारिया के भाई की शिकायत भी पुलिस को मिली, जिसमें सेमीफाइनल में हार के बाद उनके परिवारवालों से गाली-गलौच करने की बात कही गई। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर के मामले की जांच में जुट गई है।

LIVE TV