रूपाणी और पटेल के अधिकारों पर आज लगेगी मुहर

रूपाणी और पटेलनई दिल्ली। गुजरात में नतीजों का बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए रूपाणी और पटेल का नाम तय किया है। नाम तय होने के बाद से ही पार्टी में सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बीजेपी नेता शनिवार शाम गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करेंगे।

खबर है कि भाजपा नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शाम 5.30 बजे ये मुलाकात होनी है। वो सीएम पद पर विजय रूपाणी के लिए उन्हें विधायकों से समर्थन का पत्र सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें-चिंतन से पहले दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर में टेका माथा

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र यादव, विजय रूपाणी, नितिन भाई पटेल सहित विधायकों की उपस्थिति में बीजेपी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया था।

बता दें कि केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में शुक्रवार को एक बार फिर विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नाम पर मुहर लगा दी गई है। विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के लिए दूसरी बार विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम के लिए नितिन पटेल पर भरोसा किया और उन्हीं का नाम फाइनल हो गया।

हालांकि, इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी गुजरात में भी यूपी का फॉर्मूला लागू कर सकती है। यानि दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही थी।

 

LIVE TV