बारिश में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन के खतरे से बचने के लिए, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

बारिश के मौसम में उमस बढ़ने से कई तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन कता खतरा बढ़ जाता है। ऐसे संक्रमणों से बचने के लिए आपको कई तरह से सावधान रहने की आवश्यकता है। आइये आज आपको बताते हैं यह इंफेक्शन क्या हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

फंगल इंफेक्शन

फंगल इंफेक्शन

फंगल इंफेक्शन भी कई तरह के होते हैं। उनमें से एक है एथलीट फुट फंगल इंफेक्शन। यह इंफेक्शन जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है पैरों का है। यह इंफेक्शन पैरों की उंगलियों के गीले होने से होता है। पैरों की उंगलियों के बीच संक्रमण हो जाता है।

फंगल इंफेक्शन

बैक्टीरियल इंफेक्शन

इस मौसम में बैक्टीरिया का इंफेक्शन भी काफी तेजी से फैलता है। यह इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। इस तरह के संक्रमण के कारण फोड़े-फुंसियों का समस्या बढ़ती जाती है। इस मौसम में छोटों से लेकर बड़ों तक को यह परेशानी हो सकती है। उमस भरे मौसम में सिर से लेकर पैरों तक का कई बीमारियां हो जाती है। हवा में नमी पाकर बालों में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। इस मौसम में जब फोड़े-फुंसी हो जाए तो उन्हें रगड़ना नहीं चाहिए।

बैक्टीरियल इंफेक्शन

इलाज

बैक्टीरियल इंफेक्शन में एंटीबयोटिक दवाओं का सेवन करना ठीक रहता है। कोई भी दवा लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूक मिल लें। त्वचा की एलर्जी के लिए भी एंटी एलर्जिक दवाएं दी जाती हैं। यहां तक कि बालों की किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर के पास ही जाएं।

यह भी पढ़ें: माँ की मौत के बाद भी टाइम पर शूटिंग की ख़त्म, कास्टिंग स्टार को किया प्रभावित

बचाव

स्किन को जितना हो सके साफ और सूखा रखें।

आरामदायक कॉटन के कपड़े पहने। इस कपड़ें में हवा खूब पास होती है।

शूज और शॉक्स के स्थान पर ओपन फुटवियर पहनें।

बारिश के मौसम में बालों के गीला होने स बचा कर रखें। गीला होने पर घर आकर उन्हें धोकर सुखा लें।

पानी ज्यादा मात्रा में पीना चाहिए।

 

 

LIVE TV