
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है। यह लगातार 12 सालों से लोगों का मनरंजन करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस धारावाहिक को लोग खूब पसंद करते हैं और उसकी नकल भी बनाया करते हैं। इसी बीच पत्रकार पोपटलाल ने कोरोना के कारण अपनी नौकरी खो दी है। जिसकी वजह से उन्हें बड़ी मुशकिलों के साथ जूझना पड़ रहा है। कोरोना का प्रभाव सभी पर पड़ा है, सभी ने अपनी नौकरियों से हाथ धोया है, किसी का धंधा नही चल रहा तो कोई मंहगाई का मारा है। ठीक इसी तरह पोपटलाल भी कोरोना को कोस रहे हैं क्योंकि उसने उनसे नौकरी छीन ली। पोपट लाल अपना मशहूर वाक्य, ‘दुनिया हिला दुंगा’ इसी के बल पूते पर बोलते थे।

आपको बता दें कि पोपट लाल ने असल में नौकरी नही खोई है बल्कि यह उनकी स्क्रिप्त के मुताबिक धारावाहिक में दिखाया जा रहा है। बात करें धारावाहिक की तो पोपट लाल की नौकरी जाने की खबर से पूरी गोकुलधाम उदास है। वहीं सभी उनकी मदद करते नजर आ रहे है, सभी लोग पोपट लाल के लिए नया काम खोज रहे हैं जिस से उनकी परेशानी का समाधान हो सके। अभी तक कहानी में इतना ही दिखाया गया है लेकिन आगे की कहानी कुछ यूं है कि पोपट लाल तारक महता के पास अपना बायोडेटा बनवाने के लिए जाते हैं और पोपट लाल उसे गोकुलधाम के हर घर में नौकरी पाने के मकसद से देते हैं।

इतना ही नही पोपट लाल को उनकी शादी की भी चिंता हो रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि नौकरी ना होने से उनकी शादी में बाधा पड़ सकती है। पोपट लाल की इन तमाम परेशानियों को देखते हुए धारावाहिक में ‘यारों का यार’ नाम से मशहूर रोशन सिंह सोढ़ी ने हल निकालने के प्रयास में लग जाते हैं। सोढ़ी पोपट लाल को अपने गैराज में मैकेनिक का काम करने के लिए बोलते हैं जिसके लिए पोपट लाल तुरंत मान जाते हैं।

आगे यह भी देखने को मिलेगा की पोपट अपने इस नए काम को पूरी महनत व लगन के साथ करते हैं। यकीनन आगे आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होगा जिसमें पोपट लाल को रिंच, पाना व स्टेपनी के साथ दिखाया जाएगा। देखने वाली बात तो यह होगी कि दुनिया हिलाने वाले पोपट लाल क्या इस काम को उसी तरह से कर पाएंगे? क्या उन्हे जीवन भर यही करना पड़ेगा? इन सभी तमाम सवालों के लिए आपको इसका अगला भाग देखना होगा।
