
पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश त्रिवेदी ने अपने पद से राज्यसभा में इस्तीफा दे पार्टी से किनारा कर लिया था। वहीं टीएमसी छोड़ने को लेकर उन्होंने अलग-अलग दावे व आरोप लगाए हैं। टीएमसी पूर्व नेता ने सबसे बड़ा आरोप लगाया कि उनके ट्वीटर हैंडल को पार्टी ने अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं उनके अकाउंट से अन्य दलों को लेकर अपशब्द भरे ट्वीट किए जाते थे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार पहले से सौ गुना ज्यादा हो गया है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि वह बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो कि संस्कृति के अनुरूप नहीं है। इसी के साथ आरोप लगाते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी से बढ़ावा दिया जा रहा है। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि अब वह समय है जब हमें परिवाद से बाहर निकल देश की सेवा करना चाहिए। टीएमसी पूर्व नेता ने भाई-भतीजावाद को असभ्यता की निशानी बताया।