
आज की दुनिया में क्रेडिट कार्ड आम आदमी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। वक़्त पर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर से अपको बैंक से लोन मिलने में आसानी हो जाती है और आप किसी भी सामान को ईएमआई पर खरीद सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ बातों को जान लेना बेहतर है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्वीकार करने या न करने से पहले बैंक कई बातों पर ध्यान देता है। आइये जानते है ऐसी ही कुछ बातें और कारणों को, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन अस्वीकार हो सकता है।

जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना
जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए इसलिए सही नहीं माना जाता क्योंकि इसे एक अस्थिर करियर के संकेत के रूप में देखा जाता है। इसलिए बार-बार या जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा रिस्की माना जाता है।

कम सैलरी
क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए कम सैलरी इसलिए सही नहीं मानी जाती क्योंकि इससे आवेदक की रीपेमेंट कैपेसिटी का पता चलता है। रीपेमेंट कैपेसिटी को जानने के लिए बैंक आवदेक से फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप की मांग कर सकता है और उस फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप से यह पता चलता है की आवेदक की वार्षिक आमदानी बैंक द्वारा तय दायरे में नहीं आती है तो बैंक द्वारा आवेदन रद्द किया जा सकता है।

लिमिट का अधिक होना
अधिक लिमिट के चक्कर में आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रद्द हो सकता है, इसलिए अगर आप पहली बार कार्ड ले रहे हैं तो बेसिक, बिना कोई सालाना फ़ीस वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें और अधिक लिमिट के चक्कर में न पड़ें। इस बेसिक कार्ड से अपनी एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बना कर बाद में प्रीमियम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर का ख़राब होना
अगर आप लोन डिफ़ॉल्टर हैं या अक़्सर ईएमआई देर से चुकाते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है, और ख़राब क्रेडिट स्कोर की वजह से आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

बहुत अधिक अप्लाई करना
बैंक या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) क्रेडिट कार्ड देने से पहले आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, और अगर आपने कई बैंकों में कई कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
यह भी पढ़ें – पुराना नंबर बदल गया है तो ऐसे करें Aadhaar पर नया नंबर अपडेट