होली से पहले बदल गई इन ट्रेनों की टाइमिंग, देखें नया टाइम टेबल

अगर आप भारतीय रेलवे से सफर करते हैं और होली पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, जिसमें आप बुकिंग करके कंफर्म टिकट पा सकते हैं । वहीं कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। जहां रेलवे ने बताया है कि अलग-अलग रूट वाली ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है इन ट्रेनों में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, DWR-MYS एक्सप्रेस, बेंगलुरु और हैदराबाद की ट्रेनें शामिल हैं। तो आइए जानते हैं अब नया टाइम टेबल क्या होगा।

क्या होगा नया टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 17302- DWR-MYS एक्सप्रेस- 21.05 बजे के बजाए अब 22.10 पर निकलकर अगले दिन 7.00 बजे की जगह 7.10 तक पहुंचेगी। ये नई समय सारणी 6 मार्च से लागू होगी।
ट्रेन नंबर 12630 – NZM-YPR संपर्कक्रांति एक्सप्रेस सुबह 5.45 की जगह 5.25 पर यशवंतपुर पहुंच जाएगी, ये नया टाइम टेबल 8 मार्च से लागू होगा।
ट्रेन नंबर 16590 – MRJ-SBC एक्सप्रेस 23.59 की जगह 23.50 पर चलाई जाएगी, इसकी टाइमिंग 6 मार्च से लागू होगा,
ट्रेन नंबर 22686 CDG-YPR एक्सप्रेस सुबह 5.45 की जगह पर अब सुबह 5.25 पर यशवंतपुर को जाएगी। ये चार मार्च से लागू होगा।
ट्रेन नंबर 16542 PVR-YPR एक्सप्रेस सुबह 5.45 की जगह 5.25 पर यशवंतपुर को जाएगी, 10 मार्च से ये टाइमिंग लागू होगी।

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

दक्षिणी रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, अगर उनकी आप टाइमिंग जानना चाहते हैं या फिर कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप 139 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं।

LIVE TV