मामूली बात को लेकर अलीगढ़ में तीन जगह हुए पथराव, पुलिस ने घटना को किया काबू

रिपोर्ट- अर्जुन

अलीगढ़। महानगर के दो थाना क्षेत्रों में सुबह से देर रात तक मामूली बातों को लेकर तीन  स्थानों पर पथराव की घटना सामने आई है जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काबू में कर लिया। बताया जा रहा है कि सुबह ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के खेल खेल को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए तो वहीं देर रात थाना सासनी गेट क्षेत्र में स्कूल नंबर पांच पर मेले में टिक्की खाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को काबू में किया।

बवाल

अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट क्षेत्र के गोविन्द नगर में  सुबह ताश खेलने को लेकर बच्चों में आपस में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा के दोनों तरफ से पथराव होने लगा सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर मामले को शांत कराया। तो वहीं दूसरी घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के गम्बीर पूरा  में देखने को मिली जहां मामूली बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी करने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

लेकिन शाम ढलते-ढलते लगभग रात 9:30 बजे थाना  सासनी गेट क्षेत्र के स्कूल नंबर पांच पर रक्षाबंधन पर लगने वाले मेले में टिक्की खाने को लेकर विवाद हो गया। यहां कुछ हरिजन समाज के युवक टिक्की खा रहे थे तभी यादव समाज के लोगों ने उन्हें टिक्की खाने से मना किया जिस पर दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग होने लगी घटना की सूचना लगते ही इलाका पुलिस के साथ-साथ कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जैसे-जैसे कर मामले को शांत कराया गया।

यह भी पढ़े: चुनावी रंजिश पड़ी मंहगी, बाइक सवार बदमाशों ने मारी दो लोगो को गोली

एसपी सिटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगह मामूली बात को लेकर पथराव हुआ था जिस पर काबू पा लिया गया,दिनों घटना स्थंलो पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

LIVE TV