चुनावी रंजिश पड़ी मंहगी, बाइक सवार बदमाशों ने मारी दो लोगो को गोली
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में किसी की जान लेना आम बात हो गई है जहां एक तरफ पुलिस लोगों की सुरक्षा के दावे करती है वहीं दूसरी तरफ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में गोलीकांड से सनसनी फैल गई है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरे आम किसी को मार कर चले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं मलिहाबाद के रमनगरा गांव में बाइक सवार 4 लोगों ने दो लोगों को गोली मार दी दोनों की गोली सीने पर लगी कुलदीप और दीपक नाम के युवक को गोली मारी गई।
आनन फानन में दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर कुलदीप की मौत हो गई और दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है इससे पहले भी चुनावी रंजिश के चलते हमला हो चुका है आज फिर आरोपियों ने सरेशाम गोली मार दी। परिजनों ने गांव के ही चार भाइयों संदीप कुलदीप नागेंद्र और गुड्डू पर गोली मारने का आरोप लगाया है पुलिस परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े: एशियाई खेल: टेबल टेनिस में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में, पुरुष टीम हारी
पुलिस के हाथ खाली हैं पुलिस अभी घायल दीपक के परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई पर छूटेगी पुलिस के मुताबिक दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं किसी को देखते हुए अभी पुलिस खानापूर्ति में लगी हुई है अब देखने वाली बात यह होगी कि इन सनसनीखेज वारदातों के पीछे जो आरोपी है वह पुलिस की गिरफ्त में कब आते हैं या फिर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर इलाहा वाली करती है