IPL में नहीं बिका था ये युवा खिलाड़ी, भारत को बनाया विश्व विजेता

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत कर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत का जब भी जिक्र होगा तब-तब ईशान चंद्रनाथ पोरेल का नाम जरूर याद किया जाएगा। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद फाइनल में भी गजब की गेंदबाजी की।

ईशान पोरेल

पोरेल ने शुरुआत में ही लगातार 2 झटके देकर ऑस्ट्रेलिया का हौसला कम कर दिया था। पोरेल की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया मात्र 217 पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें-U-19 वर्ल्ड कप: बादशाहों पर बरसी ‘खुदा’ की नेमत, पैसों से भर गई झोली

इसके बाद भारत ने मनजोत की शानदार बल्लेबाजी से यह मैच आसानी से जीत लिया। हालांकि पोरेल को आईपीएल नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

यह भी पढ़ें-U-19 विश्वकप : कंगारू मांग गए पानी, चौथी बार भारत बना ‘सिकंदर’

इशान पोरेल ने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 की विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। जबकि इन्होंने 9 नवंबर 2017 को 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला था।

इसके बाद इनके अच्छे प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिसंबर 2017 में 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुन लिया।

LIVE TV