U-19 वर्ल्ड कप: बादशाहों पर बरसी ‘खुदा’ की नेमत, पैसों से भर गई झोली

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर भारत ने चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. भारत ने यह मैच जीत कर सबसे ज्यादा बार विश्व विजेता बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप

इस टूर्नामेंट की ख़ास बात ये रही कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम अविजित रही. भारत ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल जीत लिया. इस मैच के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया भारत को सलाम कर रही है वहीं बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है.

यह भी पढ़ें : U-19 विश्वकप : कंगारू मांग गए पानी, चौथी बार भारत बना ‘सिकंदर’

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम पर बरसा पैसा

बीसीसीआई ने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 30-30 लाख रूपये देने का एलान किया गया है. जबकि टीम के सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की गई है.

कौन कितनी बार चैंपियन

  1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)
  2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)
  3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)
  4. इंग्लैंड 1 बार (1998)
  5. दक्षिण अफ्रीका (2014)
  6. वेस्टइंडीज (2016)
LIVE TV