ये रिसर्च आप के लिए नहीं आपके BoSS की खातिर हुई है

ऑफिस में हरियालीनई दिल्ली। ऑफिस और वर्कस्पेस का माहौल अच्छा बनाने के लिए और अपने इम्प्लॉइज के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए अपने ऑफिस में हरियाली यानी पेड़-पौधों की मौजूदगी को बढ़ाइए। ऐसा करने से ऑफिस में मौजूद लोगों का स्वास्थ्य सही रहेगा।

साथ ही अगर आप खुद का ध्यान रखना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर के पास एक छोटा सा पौधा जरूर रखें। एक नए शोध के मुताबिक, हरियाली के बेकार डिजाइनों के बजाय पेड़-पौधों की मौजूदगी वाले दफ्तर को खुशहाल और ज्यादा सक्रिय बनाते हैं।

साथ ही इस शोध में पाया गया है कि हरियाली से भरा दफ्तर को पेड़-पौधों से संवारे जाने कर्मचारियों की कार्य क्षमता 15 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें-पहनेंगी ये सूट तो कल की लोहड़ी में दिखेंगी सिर्फ आप ही आप

कार्डिफ यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी विभाग के मार्लोन नीयुवेंहुइस कहते हैं कि दफ्तर में पेड़-पौधे लगाने का फायदा दफ्तर में कर्मचारियों के काम की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ने से मिलेगा।

यह भी पढ़ें-सर्दियों के सीजन में ये ऐसेसरीज आपको बनाएंगी फैशनेबल

शोधकर्ताओं ने हवा की गुणवत्ता, ध्यान और कार्यस्थल संतुष्टि के संबंध में स्टाफ के नजरिये से हरियाली रहित या हरित दफ्तरों के असर को जांचा। शोध के निष्कर्षों में पता चला कि दफ्तरों में पेड़-पौधों ने कार्यस्थल संतुष्टि ध्यान स्तर और हवा की गुणवत्ता कथित रूप से उल्लेखनीय दंग से बढ़ा दी थी।

LIVE TV