नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपना रहे यह फार्मूला

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रुद्रपुर। सूबे में निकाय चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर शुरु हो गया है। इसी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्तों से मुलाकात की। जिसके बाद 40 वर्ड के बूथ अध्यक्षों, प्रतियाशियों संग बैठक की।

bjp

इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिमेदारी है, टिकट ना मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं पर बोलते हुए कहा कि नाराज कार्यकर्ता भी बीजेपी परिवार का सदस्य है उन्होंने कहा कि उसकी नाराजगी जायज है लेकिन पार्टी के समक्ष जो नाम आये थे उन्ही में से एक को कोर कमेटी द्वारा चुना गया है और टिकट का बंटवारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है नही मानने पर अनुशासन की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं उन्होंने नजूल पर बोलते हुए कहा कि किसी का बाल भी बांका नही होगा। किसी के भी घर को तबाह नहीं किया जो टूट गया वो कोर्ट के आदेश के बाद टूट है लेकिन अब उनकी सरकार नजूल में रहने वालों को मालिकाना हक देगी।

उन्होंने अपने बयान में लोगो से इसारे इसारे में यह तक बोल दिया कि न ही कांग्रेस पार्टी ओर ना ही कांग्रेस का मेयर बिना सरकार के नजूल भूमि को इधर से उधर कर सकता है।

फिर से रोमांचक सफर पर निकलेगा ‘टाइटैनिक’ करिए बस कुछ दिन का इंतजार

जब उनसे पत्रकारों ने कहा कि आप लोगों को बता रहे है या धमका रहे है तो उन्होंने कहा कि हम धमका नही रहे है बल्कि बता रहे है सरकार इस मामले में कानून बना रही है इससे पहले सरकार द्वरा एक कानून को खारिज कर दिया उसमें काफी त्रुटियां थी अब सभी को सुधार किया जा रहा है जल्द ही लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।

LIVE TV