WhatsApp में जुड़ेगा Gmail जैसा ये फीचर

WhatsAppनई दिल्ली। WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है। इस बार व्हाट्सऐप जो फीचर ला रहा है वो Gmail में पहले से ही मौजूद है। दरअसल इस बार व्हाट्सऐप अपने फीचर में स्पैम मैसेज को जोड़ने जा रहा है। ये जानकारी व्हाट्सऐप में बदलावों को ट्रैक करने वाले ट्विटर यूजर WaBetaInfo के हवाले से मिली है

WaBetaInfo (@wabetainfo) के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अनजान सेंडर को स्पैम मार्क कर सकेंगे। ये फीचर अगले अपडेट वर्जन 2.17.430 में आएगा।

यह भी पढ़ें-सैमसंग ने लांच किया अपना पहला ड्यूअल फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन

इसके साथ ही यूजर्स ऐसे सेंडर्स को रिपोर्ट या ब्लॉक भी कर पाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ये फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-हिताची ने लांच की बिजली बचाने वाली एयर कंडिशनिंग की नई सीरीज

हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने गलती से बीटा अपडेट में एक नए फीचर को रोलआउट कर दिया था। पिछले कुछ समय से कंपनी ‘रिप्लाई प्राइवेटली’ फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप चैट में प्राइवेट तरीके से मैसेज भेज पाएंगे। WaBetaInfo के मुताबिक, डेवलपर्स ने गलती से इस फीचर को इनेबल कर दिया था।

बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने इंस्टा स्टोरीज को डायरेक्ट व्हाट्सऐप पर स्टेटस के रूप में शेयर करने के फीचर जोड़ा था।

LIVE TV