एथर एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा मार्केट में धमाल, कीमत होगी 1 लाख के करीब

नई दिल्ली| जून 2018 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये गये थे। जिनके नाम थे एथर 340 और 450 दोनो ही स्कूटर 3 साल की बैटरी वॉरंटी के साथ कंपनी ने दिये हैं। और सबसे खास बात यह कि इन्हे आप चार्ज करके कितने भी किलोमीटर चला सकते हैं।

एथर एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा मार्केट में धमाल, कीमत होगी 1 लाख के करीब

एथर 340 और 450  नाम के यह स्कूटर बैंगलोर बेस्ड स्टार्टअप एथर एनर्जी  द्वारा बनाये गये हैं। फिलहाल,कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को बैंगलोर के प्रोडक्शन प्लांट में बुलाकर चाभी सौंपी है। लुक्स की बात करें, तो देखने में दोनों ही स्कूटरों में काफी समानताएं है लेकिन इंजन और तकनीकी के रुप से दोनों में अंतर है। एथर 450 के व्हील पर हरे रंग का स्टीकर लगा है जो इसे एथर 340 से अलग करता है।

स्कूटर में कंपनी ने ब्रशलेस डीसी मोटर (BLDC) और एक बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। लांच हुए इस स्कूटर की स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। पिक-अप के मामले में भी अव्वल है।  एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। 0 से 40km/h की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे महज 3.9 सेकेंड का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने लांच नई हैचबैक Tiago NRG, कीमत और खूबियों में देगी मारुति को टक्कर
इन स्कूटर में रिवर्स फीचर को भी शामिल किया गया है। जिसकी मदद से आप स्कूटरों को पीछे की दिशा में भी चला सकते हैं। रिवर्स करने के दौरान अधिकतम स्पीड 5 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सीमित की गई है। इसके अलाव इस स्कूटर में एयर अपडेट फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से कंपनी स्कूटर के सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट भेज सकती है।

स्कूटर को पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें  7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  के साथ ही नेविगेशन एसिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्किंग एसिस्ट, चार्जिंग प्वाइंट ट्रैक्टर जैसी सुविधायें भी दी गई हैं।

LIVE TV