
रिपोर्ट- अमित भार्गव
मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के पानी घाट पर युवती के साथ पड़ोस के ही युवकों ने मारपीट और छेड़छाड़ की। पीड़िता ने जब मामले की जानकारी कोतवाली में दी तो कोतवाल ने उल्टा पीड़िता के भाई को ही जेल भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कोतवाल पर आरेप लगए है लेकिन अभी तक किसी कार्रवाही का आदेश नहीं आया है।
आपको बता दें पानी घाट वृंदावन में रहने वाली एक युवती के साथ पड़ोस के ही राजकुमार, निरंजन, विष्णु आदि ने मारपीट और छेड़छाड़ की। पीडिता ने बताया कि आरोपी मारपीट करने के बाद उसे अपने घर में धकेल कर ले गए। जहां पर उसके साथ अश्लीलता और छेड़खानी भी की। युवती ने अपने भाई और मां को आवाज दी तो आवाज सुनकर भाई और मां युवती को बचाने के लिए आए लेकिन दबंगों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा। युवती ने 100 नंबर पर फोन किया तो काफी समय तक फ़ोन नहीं लगा। जिसके बाद पीड़िता खुद वृंदावन कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना की तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की।
पीड़िता का आरोप है कि उल्टा पीड़िता के भाई को थाने बुलाकर उसे जेल भेज दिया गया। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज पीड़िता अपनी बहन के साथ SSP ऑफिस पहुंची जहां पर एसएसपी नहीं थे उनकी जगह पर SP बृजेश कुमार सुनवाई कर रहे थे। एसपी बृजेश कुमार ने जब पीड़िताओं से घटना की जानकारी की तो उन्होंने कोतवाल वृंदावन को ही उस घटना की जांच दे दी।
यह भी पढ़े: भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, ड्राइवर के साहस से बची जान
जिस घटना की एफआईआर दर्ज न करने का आरोप वृंदावन पुलिस और कोतवाल पर था। मामले की जांच का आदेश उन्हें ही मिला। अब पीड़िता को कैसे न्याय मिलेगा। जिस पर वह न्याय न देने का आरोप लगा रही है। उसी के लिए अधिकारी जांच का आदेश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पीड़िता को न्याय मिलता है या वह इसी तरह दर-दर भटकती रहेगी। एसएसपी को दिए पत्र में पीड़िता ने दबंग लोगों से अपनी जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।