भारत में ‘Omicron’ का तीसरा केस आया सामने

कोरोना का नया वैरिएंट Omicron धीरा-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। आज सुबह (4 दिसंबर) तक भारत में Omicron वैरिएंट के सिर्फ़ दो मामले ही थे। लेकिन अब इस वैरिएंट के एक और मामले की ख़बर आ रही है। Omicron वैरिएंट के मद्देनज़र भारत ने अपने ट्रैवेल ऐडवाइज़री में बदलाव किया था, जिस कारण 2 पेशेंट सामने आए थे। भारत सहित सभी देश इस बेहद ख़तरनाक वैरिएंट को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

गुजरात के जामनगर में Omicron वैरिएंट का तीसरा वैरिएंट सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि संक्रमित व्यक्ति ज़िम्बाब्वे से लौटा था। कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद युवक का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गुजरात स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे (Jay Prakash Shivhare) ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें – विदेशयात्रा से लौटे 12 कोरोना संक्रमितों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में कराया गया भर्ती

LIVE TV