बड़े काम के हैं गूगल क्रोम एप के ये टूल, जानें कैसे कर सकते हैं यूज़

कंप्यूटर और लैपटॉप में बिना सॉफ्टवेयर के काम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कई बार होता है जब हमारे फोन में पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर नहीं होता है। ऐसी समस्या आने पर गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल क्रोम ब्राउजर को बहुत से फायदे हैं।

बड़े काम के हैं गूगल क्रोम एप के ये टूल, जानें कैसे कर सकते हैं यूज़

हुत ही कम यूजर ये जानते होंगे कि गूगल क्रोम को एक सर्च इंजन के अलावा कैलकुलेटर, कनवर्टर, ऑडियो-वीडियो प्लेयर, पीडीएफ रीडर और फाइल एक्सप्लोरर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी शानदार टूल का इस्तेमाल करके यूजर अपने काम को पहले से ज्यादा बेहतर और आसान बना सकते हैं।

गूगल क्रोम को बनाएं पीडीएफ रीडर-
कंप्यूटर पर किसी भी पीडीएफ फाइल या ई-बुक को देखने लिए उसमें पीडीएफ रीडर डाउनलोड करना पड़ता है। लेकिन, एक ट्रिक ऐसी भी है जिसके जरिए यूजर पीडीएफ रीडर डाउनलोड किए बिना भी संबंधित फाइल को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए पीडीएफ फाइल को माउस की सहायता से ड्रैग कर एड्रेस बार तक ले जाएं और छोड़ दें। इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर एक पीडीएफ रीडर के तौर पर काम करने लगेगा।

क्रोम पर कैलकुलेटर का इस्तेमाल-
गूगल क्रोम पर कैलकुलेटर और कनवर्टर का इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। कैलकुलेटर या कनवर्टर का प्रयोग करने के लिए आप सीधे सर्च बार में अपने ‘न्यूमैरिक डिजिट’ टाइप कर सकते हैं। मिसाल के तौर पर यदि आपको 4 और 9 को जोड़ना है तो इसके सर्च बार में जाकर सीधे 4+9 टाइप करें। वहीं, अगर आप किलोमीटर को मीटर में बदलना चाहते हैं तो 4 km to m टाइप कर दें। आपको उत्तर मिल जाएगा। इसी प्रकार करेंसी, ऊर्जा, ईंधन की खपत, तापमान या गति को भी बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: समाजसेवी संगठनों ने विवेक हत्याकांड मामले में निकाला कैंडल मार्च

ऑ़डियो-वीडियो का आनंद उठाएं-
अब अपने कंप्यूटर पर एमपीथ्री गाने या वीडियो के लिए अलग से ऑडियो-वीडियो प्लेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। कंप्यूटर में मौजूद किसी भी ऑडियो-वीडियो फाइल को बस माउस की मदद से ड्रैग कर सीधे एड्रेसबार में ले जाकर छोड़ दें। एचडी क्वालिटी के वीडियो भी इसमें आसानी से सपोर्ट करते हैं। इससे आपके कंप्यूटर की मेमोरी पर भी लोड नहीं पड़ेगा और आप आसानी से ऑडियो-वीडियो प्लेयर को नियंत्रित कर सकेंगे।

LIVE TV