चमत्कारी गुणों वाला है ये गुमनाम फल, दे सकता है कैंसर और एड्स को भी मात

नई दिल्ली: स्वस्थ रहने के लिए आज हमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। आज हमारी जीवनशैली इतनी बदल गई है कि हमारे पास अपनी ही सेहत को देने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। लोगों के लिए चुनौती बनता जा रहा है कि वे अपने रोजमर्रा के काम के साथ कुछ आसान से उपायों की मदद से अपनी सेहत का खयाल रख पाएं।

अपनी ही सेहत

आपकी सेहत को लेकर ही हम आपको एक जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसका आपके स्वस्थ रहने से seeध नाता है।

नोनी (मोरिंडा सिट्रोफोलिया) नामक एक फल है जो किसी बीमारी का सीधेतौर पर इलाज तो नहीं करता लेकिन इसे खाने से आप किसी बीमारी से बच जरुर सकते हैं। फिर चाहे वो एड्स हो या फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी।

यह भी पढ़ें : प्रदूषण: मास्क और एयर प्योरिफायर की काट है ये आयुर्वेदिक चीजें

नोनी का फल आम लोगों के बीच इतना जाना नहीं जाता है लेकिन वहीं यह आपकी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। इस फल के रूप में ही वैज्ञानिकों को एक ऐसी संजीवनी हाथ लगी है जो सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है।

अस्थमा, गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, नपुंसकता, स्त्रियों की बीमारिया व बांझपन जैसी कई गंभीर बीमारियों के इलाज में यह रामबाण साबित हो रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू जैसी लत के लिए भी अगर नोनी खाया जाए तो या इसका जूस पिया जाए तो उनकी इस तरह की तरह आदतों से छुटकारा मिलता है। जिससे आगे चलकर आपको कैंसर भी नहीं होगा।

इस फल के सेवन से शरीर की इम्युनिटी अद्भुत तरीके से बढ़ती है कि फिर एड्स ही क्यों न हो यह शरीर को स्वस्थ बनाए रखने व उसकी देखभाल के लिए पूरी ताकत रखता है।

यह भी पढ़ें : फूला गला जल्द ही पिचक जाएगा,बस करें ये काम

भारत में वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन सहित कई शोध संस्थान इसके लिए खासतौर से शोध कर रहे हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र तटीय इलाकों में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, अंडमान निकोबार, मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में 653 एकड़ में इसकी खेती हो रही है।

वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर कीर्ति सिंह की मानें तो इस फल में दस तरह के विटामिन, खनिज पदार्थ, प्रोटीन, फोलिक एसिड सहित 160+ पोषक तत्व हैं। इसके इतने पोषक तत्वों की मौजूदगी के चलते उच्च रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, गठिया, सर्दी जुकाम सहित अनेक बीमारियों में औषधि के रूप में काम आता है। यह फल एक बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है, यदि शुरू से इसका सेवन किया जाए तो कैंसर नहीं होगा, फाउंडेशन कैंसर व एड्स पर नोनी के प्रभाव का शोध कर रहा है।”

LIVE TV