भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, मूसलाधार बारिश होने की संभावना
इस भीषण गर्मी से देश वासियों को जल्द ही निजात मिलेगा। इस भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं अपितु पशू-पक्षी भी तड़फड़ा रहे हैं। कई महीने बाद मूसलाधार बारिश की आकांक्षा लिए दादुर प्रतिक्षा में जमीन तले बैठे हैं।

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को केरल पहुंच गया है। इस बार बारिश अपने निर्धारित समय से तीन दिन पहले ही केरल में दस्तक दे दी है। मौसम कार्यालय के अनुसार अगले तीन चार दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के बाकी हिस्सों, तमिलनाडू के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक की ओर बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं।

वहीं दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक यहां बारिश नहीं होने वाली है। जबकि यूपी गंगा तराई क्षेत्र में बारिश होने का अनुमान है।
बता दें कि कल यानी 30 मई को देश की राजधानी दिल्ली में बारिश हुई थी। इतना ही नहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी-तूफान भी आया था। आंधी-तूफान के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार जून तक दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं लेकिन यूपी के कुछ जनपदों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना है।