अमेरिका से यूपी में होगा बड़ा निवेश, औद्योगिक निवेश का ग्लोबल हब बनेगा राज्य

प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन इकॉनमी का सपना पूरा करने और उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार लगतार योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है, इसके लिए सरकार की लगातार इन्वेस्टर्स से भी बात चल रही। अब यूपी में बड़े इन्वेस्टमेंट के साथ एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सीएम योगी ने बड़ी पहल की है। राज्य में निवेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज यानी मंगलवार को US डेलीगेट्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी, US से आए डेलिगेशन से मुलाकात की।

GIS-23 की बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाओं को देखते हुए अन्य देश निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। सीएम योगी आज USISPF यानी यूएस इंडिया स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप फोरम के डेलीगेट्स से मुलाकात की. USISPF की 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज सीएम से मिला और यूपी में यूएस के लिए निवेश के रास्ते खोलने को लेकर चर्चा हुई। कोरोना से निपटने के लिए डेलिगेशन सीएम योगी के ‘3T कॉन्सेप्ट’ यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट का US में ब्रांडिंग भी करेगा।

24 घण्टे के अंदर दूसरी बड़ी मुलाकात
उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपनी प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश उनकी प्राथमिकता है। इससे स्थानीय स्तर के साथ-साथ प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार मिलेगा। यही वजह है कि सीएम लगातार राज्य के निवेश को बढ़ावा देने के लिए बैठक कर रहे हैं। अलग-अलग डेलिगेशन से मुलाकात कर रहे हैं। 24 घण्टे के अंदर विदेशों से आए प्रतिनिधिमण्डल से सीएम योगी की यह दूसरी बड़ी मुलाकात है। प्रदेश भर की निगाहें इस मुलाकात पर बनी हुई हैं। CM योगी US डेलिगेशन से मुलाकात कर राज्य में निवेश पर चर्चा की। इसका मुख्य उद्देश्य यूपी में यूएस के लिए निवेश का रास्ता खोलना है, इससे जहां यूएस की कंपनियों को फायदा होगा, वहीं राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी होगा।

LIVE TV