Pro Kabaddi League 2021: पीकेएल में होगें आज 2 मुकाबले, इन टीमों के बीच होगी जंग, जानिए पूरी डिटेल्स
पीकेएल का 8वां सीजन में सोमवार यानी की आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन का पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटन्स बनाम पटना पायरेट्स के बीच खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग अंकतालिका की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, 12 टीमों की तालिका में पुणेरी पलटन सबसे निचले स्थान पर है। उसने अभी तक 5 में से 1 ही मैच जीता है। 8वें नंबर पर मौजूद हरियाणा स्टीलर्स के 12 अंक हैं जिसने 5 मैचों में से 2 जीते और 3 में हार झेली। वहीं, गुजरात जाइंट्स टीम 5 मैचों में से 1 जीत और 2 ड्रॉ के बाद 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
पीकेएल-8 में 3 जनवरी को दो मैच होगे। दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटन्स बनाम पटना पायरेट्स के बीच खेला जाएगा। आज का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। तो वहीं दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है। इसलिए सीधा प्रसारण टीवी चैनल पर होगा। इसके साथ ही आप लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं।