गर्जा प्रशासन का बुलडोजर, भूतपूर्व सैनिक को मिली अतिक्रमण से राहत

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा बनने के बाद से दबंगों, गुंडों और माफियाओं की खैर नहीं दिखाई पड़ रही है, और जिले का पुलिस प्रशासन भी लगातार हरकत में दिखाई पड़ रहा है। जहां पर भी अवैध अतिक्रमण हुए हैं। उनपर सभी अतिक्रमण को खाली करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ेरी गांव में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में आकर रहने लगे साथ ही उन्होनें एक ट्रैक्टर भी खरीदा लेकिन तभी गांव के ही दबंगों के द्वारा उनके घर से निकलने वाले रास्ते को अतिक्रमण करके बंद कर दिया था, ॆजिससे पिछले 4 सालों से उनका ट्रैक्टर घर से बाहर नहीं निकल सका है।

इसके लिए वह लगातार शासन प्रशासन के चक्कर काटते रहे और संग्रामपुर थानाध्यक्ष परशुराम ओझा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम गड़ेरी गांव पहुंची। जहां पर रास्ते में दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया गया और पूरा रास्ता खाली कराया गया।

LIVE TV