युवक ने जान देकर चुकाई बिजली विभाग के लापरवाही की कीमत, मां-बाप के सामने बुझ गया चिराग

बिहार में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। बिजली विभाग और नगरनिगम के घोर लापरवाही की कीमत एक युवक और उसके माता-पिता को चुकानी पड़ी। मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। थोड़ी राहत कि बात यह है कि युवक के मां-बाप बाल-बाल बच गए।

बता दें कि पीड़ित परिवार दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर लौटा था। उन्हें वहां से दरभंगा जाना था। पीड़ित परिवार स्टेशन से बाहर निकलकर बस स्टैंड के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते के बीच में पानी भरा हुआ था। युवक पानी के बीच से निकल रहा था और उनके साथ चल रहे माता-पिता किनारे से होकर साथ-साथ चल रहे थे, तभी युवक करेंट की चपेट में आ गया।

युवक को छटपटाते देख उसके पिता उसे बांस के सहारे बाहर निकालने के जुगत में लग गए। उधर मां किसी तरह पानी से अपने बेटे को खींचकर बाहर खींच लाई।

जीवन और मौत के बीच जूझ रहे उस परिवार को वहां मौजूद लोग तमाशबीन की तरह देख रहे थे। वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति उस परिवार को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा। आनन-फानन में उस युवक को त्वरित इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन समेत कई इलाकों में निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को हुई बारिश के कारण स्टेशन रोड पर जलभराव हो गया था। उसके साथ ही नगरनिगम के स्ट्रीट लाइट का तार टूट कर गिर गया था। उस तार में करंट दौड़ रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही सीटी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज रही थी, लेकिन युवक के माता-पिता शवपरिक्षण न कराकर सीधे दरभंगा चले गए।

LIVE TV