20 लाख के कर्ज से तंग आकर पूरे परिवार ने जिंदगी त्याग कर चुनी मौत

रिपोर्ट- अमृत लाल

बस्ती। कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सल्फास खाया जिसमें तीन की मौत हो गई। एएसपी पंकज ने बताया कि परिवार ने 20 लाख  रुपए यूनियन बैंक से कर्ज लिया था जिसकी वजह से हमेशा मानसिक रूप से परेशान  रहता था इसीलिए पूरे परिवार  ने एक साथ सल्फास की गोली खा ली जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और एक किशोरी लड़की बची हुई है उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है मामले की जांच की जा रही है।

जहर

बस्ती  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुवर निरंजन पुर मोहल्ले में किराए के मकान में शिवकुमार जायसवाल रहते  थे और  यहां पर  बेसन  पैक कर मार्केट में दुकानों पर  सेलिंग करते थे  लेकिन पूरा परिवार कर्ज में डूबे होने के कारण परिवार के चार लोगों ने बीती रात लगभग 2 बजे सल्फास गोली ली। इस परिवार में शिवनारायण जयसवाल, मीणा जयसवाल, आयुष उर्फ प्रियांशु जायसवाल और मुस्कान उर्फ महक थे।

यह परिवार मूलत: गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे के रहने वाला बताया जा रहा हैं यहां पर ये लोग  किराए पर रहते थे शिवनारायण जयसवाल  ने यूनियन बैंक से 20लाख रुपए  कर्ज के रूप में लिए थे जिससे बैंक का बार बार  दबाव पड़ रहा था।

यह भी पढ़े: भगवा रंग का केक काटकर समर्थकों ने धूमधाम से मनाया सीएम योगी का जन्मदिन

सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया की घटना का जायजा लिया, वहीं घटना के संबंध में पता चला है कि पीड़ित परिवार पर 20 लाख रुपये का कर्ज था जिसके चलते पूरे परिवार ने जहर खा लिया ।

LIVE TV