द वैनगार्ड समूह ने ट्विटर पर बढ़ाई हिस्सेदारी, Elon Musk’s नहीं रहे सबसे बड़े शेयरधारक

दिलीप कुमार

दुनिया के नामी धनपशु यानी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हाल ही में ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बनकर उभरे थे, लेकिन मौजूदा समय में अब उनका शेयर घट गया है। मस्क का ट्विटर के सबसे बड़े वाले शेयरधारक का ग्राफ गिरने का कारण वो खुद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने द वैनगार्ड समूह के माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बाढ़ा दी है, जिस वजह से वे टॉप शेयरधारक नहीं रहे।

एक समाचारपत्र के मुताबिक वैनगार्ड समूह द्वारा स्थापित सोशलमीडिया मंच पर उसकी हिस्सेदारी को बढ़ा दी है, जिससे यह ट्विटर का सबसे बड़ा शेयरधारक हो गया है और शेयरधारकों में सबसे उपर मौजूद मस्क निचले पायदान पर आ गए। निवेश कंपनी वैनगार्ड के पास 08 अप्रैल को ट्विटर का 8.24 करोड़ शेयर यानी कंपनी की 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बुधवार शेयरबाजार बंद होने के बाद वैनगार्ड के ट्विटर का शेयर बढ़कर 3.78 अरब डॉलर हो गया। इस हिसाब से पता चलता है कि वैनगार्ड ने पहली तिमाही के दौरान इतनी बढ़तरी की है।

वहीं फैक्टसेट मानता है कि ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक मस्क को पीछे करने के लिए यह रकम या शेयर पर्याप्त है। ट्विटर पर वैनगार्ड दिशात्मक दांव लगाने के बजाय समूह की अधिकांश संपत्ति सूचकांक और अन्य तथाकथित निष्क्रिय कोषों में है। एक अखबार ने बताया कि यह मतदान के दौरान अक्सर प्रबंधन का पक्ष लेती है और हेज फंड या सक्रिय निवेशक जैसे बदलावों की वकालत नहीं करती है।

मस्क ने इस महीने के शुरूआत में घोषणा की थी कि उन्होंने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और इसने उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बना दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि एलोन मस्क ने ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल होने का निर्णय लिया है। लेकिन बाद में 11 अप्रैल को पराग अग्रवाल ने एक ट्विट किया और कहा कि एलोन मस्क निदेशक मंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं। इस सूचना के बाद ट्विटर के शेयर का दाम गिरन लगा।
सीएनबीसी ने बताया कि 11 अप्रैल की सुबह ट्विटर के शेयर का भाव 2.66 प्रतिशत गिरकर 54 डॉलर प्रति शेयर हो गया था।

LIVE TV