रूसी एस-400 प्रणाली को लगाने का काम अक्टूबर 2019 से शुरू : तुर्की

अंकारा| सतह से हवा में मार करने वाली रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली को तुर्की में लगाने का काम अक्टूबर 2019 से शुरू होगा। तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने यह जानकारी दी। हुर्रियत डेली न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अकार ने कहा, “चुनिंदा लोगों को प्रशिक्षण के लिए रूस भेजा जाएगा और उसके बाद वह तुर्की में कार्य के लिए लौटेंगे।”

रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली को तुर्की में लगाने का काम

अमेरिका द्वारा तुर्की को रूस के एस-400 की खरीदारी की स्थिति में प्रतिबंध लगाने और अन्य खरीद पर रोक लगाने की चेतावनी दिए जाने के बाद मंत्री का यह बयान आया है।

यह भी पढ़ें: प्रभात झा ने किया बड़ा दावा, डंके की चोट पर फिर मप्र में बनेगी भाजपा की सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की ने कहा कि उसके पश्चिमी सहयोगी विशेषकर अमेरिका उसकी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयास में सहयोग देने में विफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राफेल मामले में सीबीआई जांच मोदी को बर्बाद कर देती : राहुल

LIVE TV