आसमान में दिखा एलियंस का यान? जानिए है क्या थी वो चमकती चीज
सोमवार देर शाम को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे लोगों को आसमान में लाइटों कीचमकती हुई कतार दिखाई दी। ये देखने में ऐसा लगा मानो आसमान में कोई ट्रेन चल रही हो। जिसने भी यह नजारा देखा बस देखते ही रह गया इस चमकती चीज को देखने की बात तेजी से फैली। कई लोगों ने इसका अपने मोबाइल में वीडियो और फोटो भी लिए। इस चमकीली चीज को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की बातें सामने रखनी शुरू कर दीं। कई लोगों ने तो इसे एलियंस का यान भी बता दिया। लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ गया है। आइये जानते हैं आखिर क्या है ये?
दरअसल, टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट हैं, जो सोमवार रात भारत के आसमान से गुजरे और देखते ही देखते यह खबर पूरे देश में फ़ैल गयी।
एलन मस्क अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट से पूरी दुनिया के अंतरिक्ष से बेहतरीन और तेज इंटरनेट की सुविधा देना चाहत। एलन मस्क के इस सैटेलाइट सर्विस का फायदा अभी 40 देश उठा रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भी एलन मस्क ने स्टारलिंक सैटेलाइ के जरिए ही यूक्रेन को इंटरनेट की सुविधा दी थी।
स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट क्यों चमकते हैं
फिलहाल स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट धरती से 550 से 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं जिससे सूरज की रोशनी धरती के दूसरी तरफ से इनपर पड़ती है।इसी कारण वह रात में चमकते हुए दिखते हैं। यह देखने में ऐसा लगता है कि कई बल्बों को एक कतार में जोड़कर आसमान में उड़ाया जा रहा हो या कोई ट्रेन गुजर रही हो।
मुकुल रोहतगी होंगे देश के अगले अटार्नी जनरल, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार