इन टिप्स को अपनाकर पता कर सकते हैं, व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज ओरिजिनल है या फेक

नर्इ् दिल्ली। आज कल अगर सोशल मीडिया की बात की जाये तो  व्हाट्सएप अप एक ऐसा एप्लिकेशन है, जिसे हर कोई यूज़ करता है और यह एप्लिकेशन आज न्यू जनरेशन में भी बहुत फेमस है। वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाये तो लोगों के लिए व्हाटसअप फर्जी ख़बरे फैलाने का भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।

whatsapp

व्हाटस पर कुछ लोग द्वारा फर्जी न्यूजों के चलते कई लोगोंं की मौत हो चुकी है इसलिए सरकार और कंपनी दोनों ही कठोर कदम उठा रहे हैं। सोशल मिडिया पर जो भी मैसेज आते है, यूजर्स बिना उसकी विश्वसनियता परखें ही दूसरों लोगों को फारवर्ड कर देते हैं और इस तरह फॉरवर्ड मैसेज लोगों की परेशानियों का कारण बन जाते हैं।

आज हम आपको कुछ एैसी सिम्पल टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी से ही यह समझ जायेगें की कौन से मैसज फारवर्ड करने वाले हैं और कौन सा नहीं।

आपको बता दे कि व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर जारी करने जा रहा है जिससे आप यह समझ पाएंगे की आपको भेजा गया मैसेज फॉरवर्डेड है या नहीं। बिना किसी भी मैसेज की पूर्ण जानकारी और उसकी विश्वसनियता परखे बिना उसे फॉरवर्ड न करें।

आपके पास अगर कोई एैसे मैसेज आ रहे है जो आपको गुस्सा दिलाते हैं या हिंसात्मक लगते हैं तो उन्हे कतई फॉरवर्ड ना करें क्योंकि एैसे मैसेजो का प्रयोग कुछ असामाजिक तत्व लोगों को भड़काने के लिए तैयार करके भेजते हैं।

अगर किसी मैसेज को लेकर ज़रा सी भी शंका है तो उसके तथ्यों को कई तरीको से चेक करें और तभी फॉरवर्ड करें जब उसी सत्यता परख लें।
ऐसे मैसेज जिनमें लिंक की स्पेलिंग गलत हो वो फर्जी होते हैं। उनपर बिल्कुल भी विश्वास ना करें

कई बार ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें स्पेलिंग की गलती होती है। इस तरह के ज्यादातर मैसेजेज फेक ही होते हैं। ऐसे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें।

मैसेज में कई बार फोटोज और वीडियोज भी भेजी जाती हैं। आपको बता दें कि किसी भी वीडियो या फोटो को एडिट करना आज के समय में बेहद आसान हो गया है। ऐसे फोटोज आपको गुमराह कर सकती है। ऐसे में इन फोटोज और वीडियोज को ऑनलाइन चेक करें कि यह फेक हैं या नहीं।

ऐसे लोगों को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से निकाल दे या ब्लाक कर दे जो फर्जी मैसेज या खबरें भेजते हैं।
इन  टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से काफी ह़द तक फर्जी मैसेजों से बच सकते हैं।

LIVE TV