बहरेपन की शिकायत को जड़ से खत्म कर देंगे घर के यह नुस्खे

आज के इस शोर-शराबे से भरे दौर में बहरापन एक आम बात है। बहरापन सुनने की शक्ति को कम करता है या पूरी तरह खत्म कर देता है। बहरापन एक या फिर दोनों कानों को इफेक्ट करता है। बहरेपन के कई कारण हो सकते हैं।

बहरेपन

बहरेपन के कारण

उम्र बढ़ने के साथ बहरेपन की समस्या एक प्राकृतिक घटना है

कान में वैक्स का बनना

कान में संक्रमण

अधिक मोबाइल का उपयोग

अधिक समय शोर में रहना

गलत दवाईयों का सेवन

कान में हड्डियों का विकास

लक्षण

  1. कानों मे सिटी की आवाज़ सुनाई देना
  2. कम सुनाई देना या ऊंचा सुनाई देना
  3. किसी से फोन पर बात करने में परेशानी होना
  4. तेज आवाज में टीवी या गाने सुनना

घरेलू उपाय

तुलसी और सरसों

तुलसी के पत्तों में सरसों का तेल मिलाकर गर्म करें, फिर उसे ठंडा होने पर कान में डालें.

सरसों और धनिया

सरसों के तेल में कुछ धनिए के कुछ दाने डाल कर पकाएं, जब यह आधा रह जाए तो इसे छान कर कान में एक एक बूंद डाले.

प्याज

कान में सफेद प्याज का रस डालने से बहरापन दूर हो जाता है.

हींग और दूध

दूध में चुटकी भर हींग डालकर अच्छे से मिलाएं फिर उसे अपने कान में डालें.

लहसुन और सरसों का तेल

लहसुन की सात – आठ कलियों को सरसों के तेल में तब तक गर्म करें, जब तक यह काली न हो जाए, फिर इसे छान लें, इस तेल को बूंद-बूंद करके कान में डालें ।

यह भी पढ़ें: लड़कियों की हंसी खोलती है जिंदगी के ये सभी राज, जानिए कैसे

 फायदे

बेल और सरसों

एक चम्मच बेल के पत्तों का रस, एक चम्मच अनार के पत्तों का रस दोनों को 100 ग्राम सरसों के तेल में पकाएं। जब यह आधा रह जाए तो उसे उतार लें। इस तेल को नियमित रूप से कान में डालने से बहरापन दूर हो जाता है।

दालचीनी

कान में दालचीनी का तेल नियमित रूप से डालने से बहरेपन में लाभ मिलता है।

 

LIVE TV