केंद्र की योजनाओं से सुधरा 16850 गांवो का भविष्य: अमित शाह

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में 484 जिलों के 16,850 गांव भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार की सात प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें उज्वला और सौभाग्य योजनाएं शामिल हैं। शाह ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी सातों योजनाओं के लाभ 2019 के आम चुनाव से पहले सभी गांवों तक पहुंच जाए।

 

 

अमित शाह

शाह ने कहा, “इन गांवों में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसे इन सात योजनाओं के लाभ न मिल रहे हों। “उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर काम करते हुए सरकार ने अब इन सात योजनाओं के लाभ 115 जिलों के नए 45,000 गांवों में 15 अगस्त तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़े: वाराणसी हादसे के बाद जागी बिहार सरकार, चलाएगी पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान

इन सात योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष शामिल हैं। इन योजनाओं को अंबेडकर जयंती के मौके पर शुरू किया गया था। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मोदी कटक में एक रैली को संबोधित करेंगे।

LIVE TV