जंगलो में नहीं लगेगी आग, याचिका समिति की बैठक में निकला उपाय

रिपोर्ट – अनिल कुमार सनवाल

अल्मोड़ा। जंगलो में लग रही आग पर कैसे काबू पाया जाए इस पर अल्मोड़ा मेंं याचिका समिति लोक सभा  ने बैठक की। यह बैठक अल्मोड़ा सेे 15 किलोमीटर दूर  सुन्दरपुर में बने एक  रिर्सोट में हुुुई। बैठक में समिति के 15 सदस्यों में से 4 सदस्य मौजूद रहे। जिसमें बंगाल से सांसद दिनेश त्रिवेदी, त्रिपूरा से सांसद जितेन्द्र चौधरी, बिहार सांसद छेदी पासवान और उत्तराखण्ड के सांसद भगत सिंह कोश्यिारी मौजूद थे। भगत सिंह कोश्यिारी याचिका लोक सभा समिति के अध्यक्ष भी है।

समीक्षा

सुन्दरपुर में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद भगत सिह कोश्यिारी ने कहा कि याचिका समिति के पास हजारों शिकायतें आती है जिसमें से महत्वपूर्ण शिकायतों के निस्तारण के लिए याचिका लोक सभा समिति कार्य करती है। इस बैठक में जंगलों में लग रही आग की शिकायत के सन्धर्भ में चर्चा की जा रही है। चर्चा के बाद अगर आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली में भी बैठक की जाएगी। जिसके बाद रिपोर्ट को लोक सभा में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े: योगी सरकार का नया फरमान, अब बदलेगा इलाहाबाद का नाम, बताई ये वजह

जिलाधिकारी ईवा आशीष ने बताया कि याचिका लोक सभा समिति की बैठक में बंगाल, त्रिपूरा, बिहार व उत्तराखण्ड के सांसद मौजूद थे। बैठक में जंगलों में लग रही आग के कारणों व उसकी रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। वहीं चीड़ के पेडों से गिरने वाला पीरूल को किस तरह से व्यवसायिक रूप से उपयोग में लाया जा सकता है इस सबन्ध में चर्चा की गयी। और कई रिर्सच पैपर पर भी चर्चा हुई।

LIVE TV