यूपी में बढ़ गया इलेक्ट्रिक बसों का किराया,आज से साधारण व इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग

यूपी में इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ा दिया गया है, किराए बढ़ाए जाने के साथ साथ लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने किराए की सूची भी जारी कर दी है। जहां इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करना अब महंगा पड़ेगा। इनसे सस्ते सफर की सहूलियत अब खत्म हो गई है। साधारण (सीएनजी) सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया अलग-अलग हो गया है। एक साल के लिए इनका किराया समान किया गया था, जिसकी मियाद पूरी हो गई।

वर्ष 2019 में लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 40 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई थीं। न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया। बीते साल जुलाई में सौ इलेक्ट्रिक बसें और मिलीं। इनका किराया पुरानी इलेक्ट्रिक बसों के बराबर रखने की मांग उठी।

किराया
किलोमीटर जुलाई, 2021 दिसम्बर, 2022
0 से 3 5 12
3 से 6 10 17
6 से 11 15 22
11 से 15 20 27
15 से 20 25 33
20 से 25 30 38
25 से अधिक 35 43
30 से 35 – 48
35 से 40 – 54
40 से 45 – 59
45 से 50 – 64
50 से 55 – 69
55 से 60 – 75
60 से 65 – 80

LIVE TV