स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में अस्पताल के पूरे स्टाफ ने जताया विरोध

रिपोर्ट- सईद रजा

इलाहाबाद। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद इलाहाबाद के तेज बहादुर सप्रू जिला चिकित्सालय के कर्मचारी ,पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों को ढाई महीने से वेतन नही मिला है। इसी बात से नाराज कर्मचारियों ने हॉस्पिटल के SIC का घेराव किया। नाराज कर्मचारियों ने हॉस्पिटल प्रशासन को  काम नही करने की चेतवानी दी। प्रदर्शन से हॉस्पिटल की चिकित्सा सेवा प्रभावित रही।

virodh

हॉस्पिटल के गैरजिम्मेदार प्रमुख चिकित्सा अध्य्क्षक डॉ निधि श्रीवास्तव  को हटाने की मांग कर रहे है। आंदोलनरत कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ धरना कर रहे है। प्रदर्शन में इनकी मांग है कि वेतन नहीं तो काम नहीं। कर्मचारियों ने कहा हॉस्पिटल में 250 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नही मिला अपने वेतन को लेकर कई अधिकारियों के सामने रखा लेकिन मांग नहीं पूरी हुई। इसी बात से खफा आज सभी कर्मचारियों ने आंदोनल की राह पर चल पड़े।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से चैंबर में जम कर नोक झोंक की। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है और जब आवाज उठाई जाती है तो धमकी जी जाती है कि आपका CR खराब कर दिया जाएगा। ऐसे में अब वेतन नहीं तो काम नही करेंगे।

यह भी पढ़े: बहन को घर में कैद कर भाई ने किया जुल्म, खाने को देता था 4 दिन में एक ब्रेड का टुकड़ा

गौर करने वाली बात ये है कि यह पूरा मामला स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद के जिला अस्पताल का है। आरोप ये है कि हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ निधि श्रीवास्तव  आये दिन दो महीने के अवकाश पर चली जाती है जिसकव चलते हॉस्पिटल की चिकित्सा सेवा सहित तमाम जरूरी कार्य आये दिन प्रभावित रहता है लेकिन शासन प्रशासन को चिंता नहीं है।

LIVE TV