

रियो डी जनेरियो के उत्तर में ब्राजील के शहर पेट्रोपोलिस में भारी बारिश और उसके बाद हुए भूस्खलन से काफी जान-माल की क्षति पहुंची है। गुरुवार को मीडिया के मुताबिक, करीब कम से कम 94 लोग मारे गए। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि इस आपदा में 54 घर तबाह हो गए।
रूसी समाचार एजेंसी ने G1 प्रसारक का हवाला देते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा सेवा ने 24 लोगों को बचाया है, जबकि 35 अन्य अब भी लापता हैं। गौरतलब है कि ब्राजील में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के बाद से भूस्खलन और बाढ़ आ गई। न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अपने मंत्रियों को पेट्रोपोलिस में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का काम सौंपा है।