Artificial Intelligence अपनाने की चुनौतियां कारोबार के लिए खतरा : माइक्रोसॉफ्ट
सैन फ्रांसिस्को। निवेशकों को संदेश देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित समाधानों को ग्राहकों द्वारा अपनाने में आनेवाली चुनौतियों, व्यापार नीति या समझौतों में परिवर्तन, संरक्षणवाद या आर्थिक राष्ट्रवाद से उसके कारोबार को खतरा पैदा हो सकता है।
Artificial Intelligence
यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी तेजी
नियामकीय फाइलिंग में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि डेटा को एआई में बदलने की उसकी क्षमता उसे प्रतिस्पर्धा में लाभ की स्थिति में रखती है, उसकी एआई के प्रयोग की पेशकश में कुछ मुद्दों के कारण उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है या उसका दायित्व बढ़ सकता है।
वाशिंगटन के रेडमंड स्थित मुख्यालय वाली प्रौद्योगिकी दिग्गज का कारोबार 200 देशों में फैला है। कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट या अन्य कंपनियों द्वारा अनुचित या विवादास्पद तरीके से डेटा के इस्तेमाल की प्रथा के कारण एआई समाधान की स्वीकार्यता को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें:-मोबाइल से जुड़े सारे आइटम खरीदें वो भी सिर्फ 10 रूपये में, जान ले कहां मिलती है इतनी सस्ती एक्सेसरीज
कंपनी ने यह भी कहा कि वर्तमान एआई परिदृश्य में निजता, मानवाधिकार, रोजगारप्रदता और अन्य सामाजिक-नैतिक मुद्दे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के प्रचार-प्रसार से ब्रांड की नकारात्मक छवि का तेजी से प्रचार हो सकता है, जिससे निवेशकों को नुकसान होगा।
प्रौद्योगिकी दिग्गज ने यह भी चेतावनी दी कि कुछ देशों में उभरते राष्ट्रवाद का प्रचलन वैश्विक कारोबारी माहौल को बिगाड़ सकता है।
देखें वीडियो:-