मेड़िकल स्टोर में चल रहा था काला धंधा, बाप बेटा गिरफ्तार

रिपोर्ट—आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। जनपद के दो थाना क्षेत्रों बिलग्राम और मल्लावा में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से शराब पैक करने वाले उपकरण और भारी मात्रा में बनी और अधबनी नकली शराब भी बरामद की है। इस नकली जहरीली शराब को मास्टरमाइंड मेडिकल स्टोर जैसी जगहों से बेचते थे। इस पूरे शराब के जहरीले खेल को पुलिस ने दो थानों के साझा ऑपरेशन में पकड़ा है मगर अभी मुख्य मास्टरमाइंड शराब माफिया फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

बिलग्राम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब के ठेके के बगल में बनी बिल्डिंग पर छापेमारी करके 9 पेटी शराब बरामद की। वहीं मल्लावा पुलिस ने 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है और भारी मात्रा में खाली बोतल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। दोनों जगहों से पुलिस ने बनी, अधबनी शराब और सामग्री बरामद की है। यह नकली शराब मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही थी। पुलिस अब इसके पीछे छिपे मास्टरमाइंड की भी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों जगहों से चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मल्लावा पुलिस ने राघवपुर चौराहे पर प्रकाश मेडिकल स्टोर पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की, जहां से अवैध नकली देशी शराब बरामद की। अभियुक्त कमलेश और उसके पिता गिरिवर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर सांडी कस्बा स्थित कई शराब के ठेकों से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई। इसके साथ ही शराब बनाने की मशीन और खाली बोतलें और रैपर भी बरामद हुए हैं।

विवाद के बाद भी नहीं कम हो रही आस्था, सबरीमाला दर्शन के लिए 550 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

वहीं कोतवाली बिलग्राम पुलिस ने कन्नौज तिराहे पर देसी शराब के ठेके के बगल की बिल्डिंग पर छापा मारकर नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है। इसमें भी पिता पुत्र सोनू और संतोष को गिरफ्तार किया है।

विवाद के बाद भी नहीं कम हो रही आस्था, सबरीमाला दर्शन के लिए 550 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्रो में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इन गिरफ्तार लोगों से पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों के भी नाम खंगाल रही है।

LIVE TV