कश्मीर में हथियार लेकर भागे एसपीओ के आतंकी संपर्क : पुलिस

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख, दिलबाग सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि आठ आग्नेयास्त्र लेकर शुक्रवार को भागा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आतंकवादियों के संपर्क में था।

पुलिस

सिंह ने कहा कि पुलिस के पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं, जिससे साबित होता है कि अपने सहकर्मियों के सात राइफल और एक पिस्तौल लेकर भागे एसपीओ के आतंकवादियों के साथ संपर्क थे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन पुलिस गार्डो के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही के कारण एसपीओ यह अपराध करने में सक्षम हो सका।

उत्तर कश्मीर में एक कार्यक्रम से अलग मीडिया से बातचीत में पुलिस प्रमुख ने उस विधायक से भी पूछताछ करने के सवाल से इंकार नहीं किया, जिसके आवास से एसपीओ हथियार लेकर भागा है। उन्होंने कहा, “जांच में जरूरत पड़ने पर किसी से भी पूछताछ की जा सकती है।”

यह भी पढ़ें:- चुनाव का बहिष्कार करने वाले दलों की मान्यता पर भाजपा ने खेला दांव, कही बड़ी बात

एसपीओ आदिल बशीर सोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें:- सेल्फी लेते युवक को हाथी ने कुचल डाला, लेकिन ऐसा हुआ कैसे, जानें…

घटना के समय विधायक राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV