बिहार में बड़ी साजिश नाकाम, आतंकियों के कमरे में धमाका, 4 फरार

नई दिल्ली। बिहार के आरा जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है। यहां के हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हो गया। बम लो डेंसिटी था, जिसके चलते आस-पास किसी नुकसान की खबर नहीं है।

ब्लास्ट

इस ब्लास्ट में एक आतंकी बुरी तरह जख्मी हो गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरा के नगर थाना के जेल रोड पर स्थित हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हुआ है। खबरों के मुताबिक आज सुबह 5 बजे कोलकाता से 5 संदिग्ध आतंकवादी आरा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद सीधे धर्मशाला चले गए। उनके कमरे में सामान रखने के दौरान यह धमाका हो गया है।

इस धमाके में संदिग्ध आतंकवादियों में से एक बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद बाकी चार आतंकवादी वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घायल आतंकवादी को अस्पताल ले गई।

उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। आतंकवादी आरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे।

LIVE TV