अलर्ट: दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों को मिली ये बड़ी जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले होने की आशंकाए जताई गई हैं, जसिके बाद खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। एजेंसियों के मुताबिक़ इस्राइली दूतावास को आतंकी हमले का निशाना बनाया जा सकता है। इसी के मद्देनज़र शनिवार से ही इस्राइली दूतावास व इससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा में इज़ाफ़ा किया गया है। इसके साथ ही नई दिल्ली के कई इलाकों में पिकेट लगाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस की नज़र दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर टिकी हुई है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी सहायता ली जा रही है। गौरतलब है कि, इस्राइली नागरिक 6 सितंबर को नया साल मनाते हैं। यही वो मौका होता है जब भारी भीड़ दूतावास पर इकट्ठा होती है। खुफिया एजेंसियों को जो सुचना मिली है, उसके अनुसार आतंकी दूतावास में घुसकर इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को निशाना बनाना चाहते हैं।

खुफिया विभाग द्वारा यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से साझा की गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।

LIVE TV